तेरे लिए ही खुद को रोज तैयार करता हूं,,, सुन रही है ना तू,, तू ही है, जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं ।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,,, और आपको मैं जितना देखूंगा उतना ही प्यार आएगा

लोग सूरत पर मरते हैं, जनाब,, मुझे तो उसकी आवाज से भी प्यार है ।

पूरे दिन में सबसे ज्यादा खुशी तुमसे बात करके ही होती है ।

वो जब भी गुजरते हैं,, मेरे आस-पास से, मैं महक उठता हूं,, उनकी हर सांस से

एक तुम ही हो जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं,, तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता है ।

जिंदगी में अगर तुम हो मेरी, तो और क्या मांगू अब रब से ।

हम प्यार के उस मुकाम पर हैं, जहां दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है ।

ज्यादा लव शायरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें