अगर आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा शख्स है जिसे आप हर रोज याद करते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मिस यू स्टेटस हिंदी में – miss you status in hindi ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने पार्टनर से मिल नहीं पाते हैं और वो उसे केवल miss ही कर सकते हैं इसीलिए आज हम ऐसे लोगों के लेकर आए हैं कुछ मिस यू शायरी फोटो और मिस यू शायरी स्टेटस जिन्हें आप अपने पार्टनर को शेयर कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं..
miss you status
#रात चुपके से आके तेरी #याद.. फिर मेरी #आंखों से नींद #उड़ा ले गई ।।
मेरी हर #सांस में तू है, मेरी हर #खुशी में तू है, तेरे बिना #जिंदगी कुछ नहीं क्योंकि मेरी #पूरी जिंदगी ही तू है ।।
जब भी तेरी #याद आती है, तब हम अपने #दिल पर हाथ रख लेते हैं, क्योंकि हमें #पता है.. वो #कहीं नहीं मिले तो यहां #जरूर मिलेंगे ।।

माना कि #तुझसे दूरियां कुछ #ज्यादा ही बढ़ गई है, पर तेरे हिस्से का #वक्त आज भी #तन्हा गुजरता है ।।
कैसे करूं… मैं #साबित कि तुम #याद बहुत आते हो, एहसास तुम #समझते नहीं और #अदाएं हमें आती नहीं ।।
जब सारी #दुनिया सोती है, #तेरी याद #मुझे पर #हावी होती है ।।
miss you status true love radha krishna quotes in hindi
तेरी #याद आती है, तो #आंख भर ही आती है.. #वरना हर बात पर यू #रोने की आदत नहीं है.. #मुझे ।।
अगर #रोककर बुलाई जाती यादें… तो #हंसकर कोई #गम ना छुपाता ।।
#सिर्फ आज ही #गवाही दे सकते हैं, मेरी कि #दिल कितनी शिद्दत से #याद करता है.. तुझे !! आई मिस यू !! ।।

तुम्हें #मिस करते करते अब #थक से गए हैं.. हम, जीने का हर #आसरा #खत्म कर दिया है.. हमने ।।
#खास तुम्हें #ख्वाब ही आ जाए, कि हम तुम्हें #कितना याद करते हैं ।।
#मरते तो तुझ पर #लाखो होंगे.. मेरी जान, मगर हम तो तेरे साथ #मरना चाहते हैं ।।
miss you status in hindi
जब हम #मिलते थे.. खूब #बातें करते थे.. और #हंसते थे, संग एक #दूजे के #मुस्कुराते थे, जब से #बिछड़े हैं… #खामोशियों से बतियाते हैं, #गुनगुनाते हैं, वो गीत जो संग #यार के गाते थे ।।
जब भी दिल में #सच्चे प्यार का #एहसास आता है, मां तेरी कसम मुझे बस तेरा #प्यार याद आता है ।।
जरा #आराम से धड़क #दिल इतनी भी क्या जल्दी है.. ऐ दिल तेरी #रगों में मेरा #प्यार भी बसता है, उसे कोई #तकलीफ ना हो ।।

#आंखों से उसकी #तस्वीर जाति नहीं उसकी हर #बात में कुछ तो #बात है ।।
#फरियाद कर रही हैं, ये #तरसी हुई #निगाह देखे हुए किसी को #जमाना गुजर गया है ।।
कुछ #पल निकाल लिया करो.. मेरे लिए, भी #दिल बहुत #उदास रहता है, जब तुमसे #बात नहीं होती है ।।
miss you shayari
सबका #प्यार सबके पास है, और एक #मेरा प्यार है.. जो मुझसे #बहुत दूर है ।।
कोई #मरता नहीं किसी के लिए यह #सच है,, कोई #जीता है, मर मर के किसी के लिए #यह भी सच है ।।
#गम हूं.. #दर्द हूं.. #साज हूं.. या #आवाज हूं. #बस जो भी हूं.. मैं तुम बिन #बहुत उदास हूं ।।

#भूलना चाहो तो भी याद #हमारी आएगी दिल की #गहराई में हमारी त#स्वीर बस जाएगी #ढूंढने चले हो हमसे #बेहतर दोस्त #तलाश हमसे #शुरू होकर हम पर ही #खत्म हो जाएगी ।।
तुझसे #बाते हो या नहीं हो पर तेरी #फिकर मुझे आज भी हर #पल रहती हैं ।।
#दिन भी ठीक से नहीं #गुजरता और रात भी बड़ी #तड़पाती है, क्या करूं #यार तेरी याद ही जो इतनी #आती है ।।
true love miss you shayari
तेरी #यादों को पसंद आ गई है, मेरी #आंखों की नमी #हंसना चाहूं तो #रुला देती है.. तेरी कमी ।।
#आरजू दूर तक #साथ चलने की #दिल में ही रह गई.. तुम तो वहीं #ठहर गए हम अभी तक #सफर में हैं ।।
जब #याद आती है, आपकी #मुस्कुरा लेते हैं, कुछ #पल गम के हम यूं ही #भुला देते हैं.. कैसे बिग सकती हैं, आपकी #आंखें ए सनम… आपके #हिस्से के #आंसू तो हम #बाह लेते हैं ।।

ना #आसमा होता ना #जमी होती अगर #मां तुम ना होती ।।
तेरे #साथ को #तरसे तेरी बात को #तरसे तेरे होकर भी एक #मुलाकात को तरसे ।।
मैंने #सागर में भी एक #आंसू गिरा दिया.. जिस दिन आप इसे #ढूंढ लेंगे, उसी दिन में #आपको मिस करना #बंद कर दूंगा ।।
Miss you shayari, Status aur quotes in Hindi
हर नई #चीज अच्छी होती है.. पर तेरी #पुरानी यादें #दिल को बेहद #अच्छी लगती है ।।
यह #ठंडी सी रात तेरी #याद दिला देती है.. #मुझसे दूर है, तू फिर भी तेरी #आहट सुनाती है ।।
आपके #प्यार ने ही मुझे #संभाले रखा था, #दादा जी अब आपके #बिना मैं खुद को कैसे #संभाल पाऊंगा ।।

#प्यार में कोई दिल तोड़ देता है, #दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ देता है, जिंदगी #जीना तो कोई #गुलाब से सीखे जो #खुद टूट कर दो दिलों को #जोड़ देता है ।।
आज उसने #हाल नहीं पूछा तो #तबीयत जरा खराब है, साकी अब और #पीला मुझे ये #जिस्म नशे का #तलब गार.. है ।।
न #जाने तू कहां है.. पर आज भी तेरी #यादें हमारी #आंखें नम कर ही जाती है ।।
मिस यू स्टेटस, शायरी और कोट्स हिंदी में
कब आ रहे हो #मुलाकात के लिए हमने #चांद रोका है, एक #रात के लिए ।।
#अक्सर यू रुला जाती है, उसकी #यादें मन करता है.. #थोड़ी देर और रो ले ।।
#मोहब्बत जिसे हो जाए उसे #मरने की जरूरत ही नहीं.. जिंदगी #खुद ही #अलविदा कह देती है ।।

#दिल करता है.. चुरा लूं तुझे #तकदीर से क्योंकि #दिल नहीं भरता तेरी #तस्वीर से ।।
कुछ #खूबसूरत पल याद आते हैं.. #पलकों पर #आंसु छोड जाते हैं, कल कोई और मिले हमें ना #भूलना क्योंकि कुछ रिश्ते #जिंदगी भर याद आते हैं ।।
#इतना तो तुझे किसी ने #चाहा भी नहीं होगा #जितना मैं सिर्फ तुम्हें #याद करता हूं ।।
miss you shayari 2 line hindi
खास मेरी #जिंदगी का अंत कुछ इस #तरह हो कि मेरी #कब्र पर बना उसका #घर हो… वो जब #जब सोए ज़मीन पर मेरे #सीने से लगा उसका #सर हो ।।
अगर #बिका करती ये यादे.. तो मुझसे #अमीर हस्ती इस दुनिया में #कोई नहीं होती ।।
जो #लौट के ना आए ये #दिल आज भी #उसी का है, बंद #आंखों से भी तुझे देखूं ये #कसूर आखिर किसका है ।।

हम #चाहे तो भी तुझे #भुला नहीं सकते .. तेरी #यादों से दामन #चुरा नहीं सकते तेरे बिना #जीना एक पल भी #मुमकिन नहीं #तुम्हें चाहते हैं…. इतना कि #बता नहीं सकते ।।
#पता नहीं तू कैसे रह लेती है, मेरे #बगैर यार जब मेरे से ही नहीं रह जाता #तुम्हारे बिना ।।
गजब की #धूप है.. इस #शहर में फिर भी #पता नहीं क्यों लोगों के #दिल यहां नहीं पिघलते ।।
Miss you quotes in Hindi
इस #दिल को सिर्फ तेरी #तमन्ना और बस तुझसे ही प्यार है, तू आए या ना आए… हम #जिंदगी भर तेरा ही #इंतजार करेंगे ।।
#काश मुझे भी सिखा देते तुम #भूल जाने का हुनर मैं #थक सा गया हूं.. अब तुम्हें #याद करते करते ।।
अभी उनकी #याद आती है,, कभी उनके #ख्वाब आते हैं.. मुझे #सताने के तरीके तो उन्हें #बेहिसाब आते हैं ।।

वो हमसे इस #कदर नाराज हुए बैठी ,,हैं #समझ नहीं आता कि उसे मनाए या फिर #दिवाली ।।
#जब ये सारी #दुनिया सोती है, तो हमारी #तुम्हारे ख्यालों से #मुलाकात होती है ।।
इस #छोटे से दिल में किस-किस को #जगह दूं में #गम रहे दम रहे फरियाद रहे या #तेरी याद रहे ।।
jaan husband miss you shayari
कभी #सुबह को याद आते हो,, कभी #शाम को याद आते हो, कभी-कभी तो #इतना याद आते हो.. कि #आई ना हम देखते हैं, और नजर #तुम आते हो ।।
उठ गया #सिर से उस हाथ का #साया जो कभी अपने #कंधों पर बिठाकर घुमा देते जब जरूरत होती है,, तब अपनों का #छोड़कर जाना भी #गजब की रीति है ।।
ये #तड़प ये बेचैनी ये #उलझन है, ये #उल्फते कितना सब है.. मेरे पास एक तेरे #सिवा ।।

आपकी #कमी खलती है, मुझे ये खालीपन #तड़पाता है, मुझे #बस यूं ही यादें #दिल में समेट ये #वक्त गुजर जाता है, आपकी #बहुत याद आती है
चले गए हो दूर कुछ पल के लिए #दूर रहकर भी करीब हो, हर #पल के लिए.. कैसे याद ना आए आपकी एक #पल के लिए जब #दिल में हो आप हर #पल के लिए ।।
करनी है… #खुदा से गुजारिश तेरे #प्यार के सिवा कोई #बंदगी ना मिले.. हर #जन्म में तो #साथी हो तुम जैसा या फिर कभी #जिंदगी ही ना मिले ।।
Read More –