आज हमारे इस लेख में हम आपको Mahakal Shayari in Hindi | महाकाल शायरी हिंदी में (2023-2024) उपलब्ध करवाएं आपके लिए जाने पर फोटो भी बनाए हैं जिन्हें आप यहां से डाउनलोड करके कहीं पर भी प्रयोग कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं New mahakal shayari in Hindi…
Mahakal shayari in Hindi
काल भी तुम महाकाल भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम.!!
हम तो #दीवाने हैं, उस कपाली #महाकाल के, जो अघोरियों के #दिलों पर भी राज करते हैं.!!

उन पैरों को सदा #सलामत रखना, ए-महाकाल #जिनके #बलबूते पर अभी तक खडा हुं.!!
वह अकेले ही पूरी #दुनिया में, मुर्दे की भस्म से #नहाते हैं, ऐसे ही नहीं वो #कालों के काल #महाकाल कहलाते हैं.!!
Mahakal shayari
चिंता नहीं है #काल की बस #कृपा बनी रहे मेरे #महाकाल की.!!
हिंदू गिरी के #बादशाह हैं हम, तलवार हमारी #रानी है, #दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी #महाकाल की मेहरबानी है.!!

हम तकदीर भर नहीं महादेव पर भरोसा रखते हैं.!!
खौफ #फैला देना नाम का, कोई पूछे तो कह देना #भक्त लौट आया है #महाकाल का.!!
Mahakal shayari 2 line
तू ही है #बाबा बस तू ही है बाकी तो #सब यूं ही है.!!
कुत्तों की बढ़ती #तादाद से शेर कभी नहीं मरते, हम #महादेव के भक्त हैं तुझसे क्या तेरे #बाप से भी नहीं डरते हैं.!!

हम तो चेले भी #उनके हैं जिनका कोई #गुरु नहीं था.!!
कश्ती सबकी पार #लगाई जिसका कोई नहीं, उसका भी #भोला बन जाये जय महाकाल.!!
Mahakal Shayari attitude for girl
पागल सा #बच्चा हूं पर दिल से सच्चा हूं थोड़ा सा #आवारा हूं पर भोलेनाथ तेरा ही दीवाना हूं.!!
वो #डराता है मुझे कहकर कि मैं #काल हू, शायद उसको पता नहीं मैं भक्त #महाकाल का हुं.!!

#कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो #होय, तीन #लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोई.!!
हम महाकाल नाम की #समा के छोटे से #परवाने हैं, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #महाकाल के दीवाने हैं.!!
Mahakal Shayari attitude
सर को #पहचान बताना हमारी आदत नहीं, लोग #चेहरा देखकर ही बोल देते हैं यह तो #महाकाल के भक्त हैं.!!
महाकाल का #नारा लगा के हम दुनिया में छा गये, हमारे #दुश्मन भी छुप कर बोले… वो देखो #महाकाल के भक्त आ गए.!!

अकाल #मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का, #काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो #महाकाल का.!!
तेरी #कृपा बिना तो, कोई बात भी नहीं होती, अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे #दर्शन के बिना हमारे दिन की #शुरुआत नहीं होती.!!
Jai Mahakal shayari
मैंने तेरा नाम लेकर ही #सारे काम किए हैं महादेव.. और लोग समझते हैं कि बंदा #किस्मत वाला है.!!
हैसियत मेरी #छोटी है पर मन मेरा शिवाला है, #कर्म तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि, साथ मेरे #डमरू वाला है.!!

महाकाल के भक्तों से #पंगा और भरी महफिल में #दंगा मत करना, वरना करूंगा #चौराहे पर नंगा और भेजूंगा तेरी #ओस्थियों को गंगा.!!
मेरा एक #ख्वाब पूरा हो जाए, ये #जिंदगी तेरे नाम हो जाए, तेरी पूजा करूंगा इतने की #शिवभक्त मेरा नाम हो जाए.!!
महाकाल शायरी
किस्मत बदल जाती है #कंगाल कि जब कृपा होती है #महाकाल की.!!
मृत्यु का #भय उनको है जिनके #कर्मों में दाग है, हम ₹महाकाल के भक्त हैं हमारे #खून में भी आग है.!!

हम महादेव के #दीवाने हैं तान के सीना चलते हैं ये #महादेव का जंगल है यहां शेर #श्रीराम के पलते हैं.!!
#महाकाल तुमसे चुप जाए मेरी #तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं, तेरी भक्ति से ही #पहचान है मेरी वरना मेरी कोई #औकात नहीं.!!
Also read :- Mahakal shayari in hindi
महाकाल शायरी हिंदी में
अपने #जिस्म को इतना ना सवारों, इसे तो #मिट्टी में ही मिल जाना है, सवारना हेतु अपनी #रूह को सवारों, क्योंकि उस रूपोही #महाकाल के पास जाना है.!!
मेरी किस्मत की #अनहोनी को मेरे #महादेव ने डाला है, महादेव ने मुझे बचपन से ही बड़े #प्यार से पाला है.!!

उम्मीद सिर्फ आपसे ही मेरे #भोलेनाथ #आखिरी सांस तक सिर्फ आपसे ही रहेगी भोलेनाथ.!!
लोग तो #लड़की के #आशिक होते हैं, हम तो #महादेव के दीवाने हैं.!!
Mahakal shayari photo
सबसे बड़ा तेरा #दरबार है, तू ही सबका #पालनहार है, सजा दे या माफी महादेव तू ही #हमारी सरकार.!!
तन की #जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस #महादेव से क्या #छिपावे जिसके हाथ सब की डोरी.!!

हर तकलीफ से #इंसान का दिल दुखता है, पर हर #तकलीफ से इंसान #सीखता भी बहुत है हर हर महादेव.!!
बहुत मुश्किल है #महाकाल के भक्तों को मारना, जिसने जीना ही #महाकाल की तरह जहर #पीकर सिखा है.!!
Also read :- महाकाल की शायरी 2023
Best mahakal shayari in Hindi
ये कैसी #घटा छाई है, हवा में नई #सुर्खी आए हैं, फैली है जो सुगंध हवा में, जरूर #महादेव ने चिलम लगाइ हैं.!!
ना शिकवा #तकदीर से ना #शिकायत अच्छी, महादेव जी हाल में रखे वही #जिंदगी अच्छी.!!

किस्मत के द्वार #खुल जाते हैं उनके.. महाकाल #खड़े होते हैं जिनके.!!
मृत्यु के समय कोई #तुम्हारी नहीं सुनेगा, क्रम की #गति ही बताएगी तो मैं कहां #घसीटा जाएगा.!!
Read More –
अन्तिम शब्द – दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको हमारे इस लेख में कोई भी कमी नजर आते हैं तो आप हमें comments करके जरूर बताएं और आपको हमारा यह लेख कैसा लगा है यह भी comments करके बताएं।