आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कृष्ण स्टेटस इन हिंदी – Krishna status in Hindi मनुष्य भगवान को खुश करने के लिए कई प्रकार के तरीके अपनाता है भगवान को प्रसन्न करने के लिए मनुष्य पूजा पाठ करता है भक्ति भाव करता है मंदिर जाता है भजन कीर्तन करता है मंत्र पड़ता है ना जाने कौन-कौन से तरीके भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनाता है और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो भगवान के फोटो आपस में अपने रिश्तेदारों को अपने दोस्तों को शेयर करते हैं भगवान की फोटो के साथ साथ भजन मंत्र अनेक प्रकार की चीजें भी अपने रिश्तेदारों के साथ मित्रों के साथ शेयर करते हैं।
आज हम आपके लिए कृष्ण स्टेटस लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों या अपने मित्रों को साझा कर सकते हैं और उन्हें सुबह के टाइम गुड मॉर्निंग कृष्ण जी के स्टेटस भेज कर बोल सकते हैं आप हमारे द्वारा साझा किए गए कृष्ण स्टेटस को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं अपनी स्वेच्छा से कहीं पर भी स्टेटस को शेयर कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं… मेरी तरफ से आप सभी को राधे-राधे..
Krishna Status
#अनुशासन में जीना #व्यर्थ चिंता ना करना और #भविष्य के बजे #वर्तमान समय पर #केंद्रित करना सीखो ।।
#समय कभी नहीं रुकता आज यदि #बुरा चल रहा है, तो कल अवश्य #अच्छा आएगा.. आप केवल #निस्वार्थ भाव से #कर्म कीजिए और वही आपके #हाथ में है ।।
#जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत #जरूरी है, एक #कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत #पक्की कर दे.. दूसरा #कर्ण जो हार सामने और फिर भी साथ ना #छोड़े ।।

अधिक #प्रेम भी व्यक्ति को #बुद्धिहीन कर देता है ।।
श्री #कृष्ण ने कहा है, अगर तुम्हें किसी ने #दुखी किया है तो बुरा मत #मानना, लोग उसी पेड़ पर #पत्थर मारते हैं, जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे #फल होते हैं ।।
#कृष्ण कहते हैं.. #अहंकार मत कर, किसी को कुछ भी देकर, क्या पता.. #तू दे रहा है.. या पिछले #जन्म का कर्जा चुका रहा है ।।
Krishna quotes in Hindi
#पसंद उसे कीजिए जो आप में #परिवर्तन लाएं.. वरना #प्रभावित तो #मदारी भी कर देता है ।।
ना #हार चाहिए ना जीत चाहिए #जीवन में, अच्छी #सफलता के लिए #परिवार और कुछ #मित्रो का साथ चाहिए ।।
#जीवन में आधे दुख इस #वजह से आते हैं, क्योंकि हमने उनसे #आशाएं रखी.. जिनसे हमें नहीं #रखनी चाहिए थी, और आधे दुख इस #वजह से कि हम ने उन #लोगों पर संदेह किया जिन पर नहीं करना चाहिए था #राधे-राधे.. ।।

#राधा कृष्ण का मिलन तो #बस एक बहाना था, #बल्कि इसका #मतलब तो दुनिया को #प्यार का सही मतलब समझाना था ।।
#सदैव संदेह करने वाले #व्यक्ति के लिए प्रसन्नता इस #लोक में है, ना ही #कहीं और है ।।
#बड़प्पन वह #गुण है, जो पद से नहीं #संस्कारों से #प्राप्त होता है ।।
Krishna shayari in Hindi
#जीवन में दो ही लोग #असफल होते हैं, एक वो जो #सोचते हैं.. लेकिन करते नहीं, #दूसरे वो जो करते हैं.. पर #सोचते नहीं ।।
#रौशन है मेरी दुनिया तेरी #पनाहों में, मुझे सारी #उम्र रखना अपने #निगाहो में ।।
#इंसान के परिचय की #शुरुआत भले ही उसके #चेहरे से होती होगी, लेकिन उसकी #संपूर्ण पहचान तो #वाणी से ही होती है ।।

#जय श्री कृष्णा.. जो #घट रहा है मुझ में.. वो #मैं हूं और जो बढ़ रहा है मुझ में.. वो #तुम हो ।।
किसी को अपने #कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए, चाहे उसे इसमें #हार दिखाई देती है, हर काम हर #गतिविधि दोषो से गिरी होती हैं, जेसी आग #धुएं से गिरी होती है ।।
यदि #प्रेम का मतलब सिर्फ पा #लेना होता, तो हर #हृदय में #राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता ।।
janmashtami shayari
#प्यार में कितनी #बाधा देखी, फिर भी #कृष्ण के साथ #राधा देखी ।।
परम वो #फसल है.. जिसे #इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है, इसीलिए हमेशा #अच्छे बीज बोए ताकी #फसल अच्छी हो ।।
#प्रहलाद जैसा विश्वास हो, #भीलनी जैसी आश हो, #द्रोपती जैसी पुकार हो, #मीरा जैसा इंतजार हो तो #कृष्ण को आना ही पड़ता है ।।

जो #रास्ता ईश्वर ने आपके लिए #खोला है, उसे कभी भी #बंद नहीं कर सकता ।।
#जिंदगी में कभी भी अपने किसी #हुनर पर घमंड मत करना, क्योंकि #पत्थर जब पानी में गिरता है, तो अपने ही वजन से #डूब जाता है ।।
कर #भरोसा राधे नाम का, #धोखा कभी ना खाएगा, हर मौके पर #कृष्ण, तेरे घर सबसे #पहले आएगा ।।
janmashtami shayari in Hindi
ईश्वर ने हमारे #भाग्य में जो लिखा है, उसे हमसे कोई नहीं #छीन सकता, लेकिन अगर हमें अपने #ईश्वर पर सच्चा भरोसा है, तो हमें वो भी #मिल सकता है.. जो हमारे #भाग्य में नहीं होता है ।।
#व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि #विश्वास के साथ #इच्छित वस्तु पर लगातार #चिंतन करें ।।
हम भी तेरी मोहनी #मूरत दिल में छुपाए बैठे हैं, तेरी #सुंदर सी छवि #आंखों में बसा बैठे हैं, इस बाय #बांसुरी की मधुर तान सुना दे #कान्हा, हम भी एक छोटी सी #आस जगाए बैठे हैं ।।

#बसती है.. जान मेरी उनमें, वह और कोई नहीं #कान्हा है.. मेरे, जो भी कोई #मुसीबत आए तो साथ होते हैं.. मेरे, #कैसे उनसे दूर जाऊं मेरी #रूह में भी वही बसते हैं ।।
किसी की #सूरत बदल गई, किसी की #नियत बदल गई, जब से तू ने #पकड़ा मेरा हाथ, राधे मेरी तो #किस्मत ही बदल गई ।।
#मंजिलें मुझे छोड़ गई… रास्ते ने मुझे #पाल लिया है, जा जिंदगी तेरी #जरूरत नहीं.. मुझे #ठाकुर जी ने #संभाल लिया है ।।
कृष्णा शायरी इन हिंदी
किसी का #अच्छा इसलिए ना करो, कि #बदले में आपको अच्छा मिले, किसी का #अच्छा इसलिए करो, कि #आपकी #अच्छाई से किसी को ढेर सारी #खुशियां मिले ।।
कृष्ण ने #राधा से पूछा ऐसी एक #जगह बताओ जहां मैं नहीं हूं, राधा ने #मुस्कुरा कर कहा बस मेरे #नसीब में ।।
#पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे #राधा प्यारी, मेरे पास #वक्त कम है, और बातें #ढेर सारी ।।

#राधा के सच्चे प्रेम का यह #इनाम है, #कान्हा से पहले लोग लेते #राधा का नाम है ।।
अपने #कर्म पर अपना #दिल लगाए, ना कि उसके #फल पर ।।
#प्रेम समर्पण और #त्याग का आधार है, #प्रेम से ही चलता है यह पूरा #संसार है ।।
व्हाट्सप्प कृष्णा स्टेटस
#सच्चा प्रेम वो होता है, जिसमें #दूर जाने के बाद भी हर #पल दिल में उसी #इंसान का नाम हो ।।
जो हुआ #अच्छा हुआ, जो होगा #अच्छा होगा, शाम को मुझ पर #छोड़ दो अपने कर्म पर #ध्यान दो, कर्म ऐसा जो #स्वार्थरहित #पाप रहित हो ।।
कोई #प्यार करे तो राधा #कृष्ण की तरह करें, जो एक बार मिले तो फिर कभी #बिचड़े ही नहीं ।।

#प्रेम है.. तो राधा #कृष्ण की तरह विवाह के #धागे में बन्धा ना हो तो भी #दिल में हमेशा #संजोए रहेगा ।।
#किस तरह से आप मुझ पर #अधिकार प्राप्त कर सकते हैं, वह केवल प्रेम के #माध्यम से हैं, और वहां मैं #खुशी से आप के #अधीन हो जाऊंगा ।।
जो #मन पर नियंत्रण रखता है, वह #गर्मी और #ठंड में, #सुख और #दुख में, और मान और #अपमान में शांत रहता है, और सदा #परमात्मा के प्रति दृढ़ रहता है ।।
कृष्णा स्टेटस हिंदी में
#सुना है कोई और भी #चाहने लगा है तुमको, अगर #हमसे बढ़कर चाहे तो #उसी के हो जाना ।।
इंसान #जीवन में गलतियां करके उतना #दुखी नहीं होता है, जितना कि वह बार बार उन #गलतियों के बारे में सोच कर होता है, #जीवन के बदल जाने में कभी भी #वक्त नहीं लगता, कभी कभी #वक़्त बदल जाने में पूरा #जीवन लग जाता है ।।
तुम #अनावश्यक रूप से #चिंता क्यों करते हो, तुम किस से डरते हो, तुम्हें कौन #मार सकता है, #आत्मा ना तो पैदा होती है और ना ही #मरती हैं ।।

#गोकुल में है.. जिन का वास, #गोपिया संग करे निवास, देवकी #यशोदा है.. जिनकी #मैया ऐसे हैं.. हमारे #कृष्ण कन्हैया ।।
आधा #चांद, आधा #इश्क, आधी सी #बंदगी है, #तुम मेरे हो और मेरे ही नहीं ये कैसी #जिंदगी है ।।
#नंद के घर आनंद भयो, #हाथी घोड़ा पालकी, #जय कन्हैया लाल की ।।
कृष्णा शायरी हिंदी में
#संगीत है.. श्री कृष्ण सूर है.. श्री राधे, #सहद है.. श्री कृष्ण मिठास है.. श्री राधे, #पुर्ण है.. श्री कृष्ण परिपूर्ण है.. श्री राधे, #आदि है.. श्री कृष्ण अनंत है.. श्री राधे ।।
#दुनिया चाहे जितना जोर #लगा ले, मेरी कश्ती #डूब आने को, मेरा #कान्हा हर बार आएगा मेरी #नैया पार लगाने को ।।
#बुरा वक्त है.. पर साथ #तेरा है, ये वक्त #गुजर जाएगा, ये विश्वास #मेरा है ।।

#ख्वाइश बस इतनी सी… #चाहिए एक छोटा सा #पल… और साथ तुम सिर्फ और #सिर्फ तुम ।।
#धर्म माता की तरह में #पुष्ट करता है, पिता की तरह #हमारा रक्षण करता है, #मित्र की तरह #खुशी देता है.. और संबंधियो के #भांति स्नेह देता है ।।
#संसार में ऐसा कोई नहीं हुआ है, जो #मनुष्य की आशाओं का #पेट भर सके, पुरुष की #आशा समुंदर के #समान है वह कभी #भरती ही नहीं है ।।
जय श्री कृष्णा स्टेटस
#राधा ने किसी और की तरफ #देखा ही नहीं, जब से वह कृष्ण के #प्यार में खो गई, कान्हा से #प्यार में पढ़कर वह खुद प्यार की #परिभाषा हो गई ।।
#दुख जीवन में इसलिए आते हैं.. #ताकि हम सुख का #महत्व समझ सके #राधे-राधे ।।
#कृष्णा जिसका नाम है #गोकुल जिनका धाम है, ऐसे #भगवान कृष्ण को हम सबका #प्रणाम है ।।

#बाजारों के रंगों में #रंगने कि मुझे क्या जरूरत है, मेरे #कान्हा की याद आते ही मेरा चेहरा #गुलाबी हो जाता है ।।
जो #मनुष्य हार और जीत से #परे होता है, वह #दूसरों की जीत में भी #आनंद का #अनुभव करता है ।।
कुछ #अच्छा हो इस ##उद्देश्य से, अगर कोई काम शुरू करता है तो आने वाले #समय में इसका #अंत कभी बुरा नहीं होगा ।।
Read More –
अन्तिम शब्द :- दोस्तों तो मैं आशा करता हूं आपको हमारा लेख पसंद आया होगा अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो हमारे इसलिए को शेयर जरूर करें और हमें Comment करके जरूर बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा है।