Husband wife quotes – आपको पता ही होगा अगर किसी भी रिश्ते को चलाना होता है तो इसके लिए विश्वास का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है सभी रिश्ते ऐसे होते हैं जो कि केवल विश्वास की डोर पर टिकी होते हैं उसी प्रकार से एक रिश्ता है पति और पत्नी का इस रिश्ते में विश्वास अगर ना हो तो यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चलता है इस रिश्ते में विश्वास उतना ही महत्वपूर्ण है जिस प्रकार से जीने के लिए ऑक्सीजन होती है इस रिश्ते में पति पत्नी अपनी सीक्रेट बातों को आपस में शेयर अगर ना करते हैं तो यह रिश्ता क्या ज्यादा नहीं चलता पति पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जो एक दूसरे के सुख दुख में काम आता है।
पति-पत्नी के रिश्ते को बेहतरीन बनाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Love Quotes for Wife in Hindi, Pati Patni Quotes in Hindi, Pati Quotes in Hindi, Patni Quotes in Hindi, Love Quotes for Husband with images in hindi, Love Quotes for Wife with Images in Hindi, Husband Quotes in Hindi, Husband Wife Quotes in Hindi, Wife Quotes in Hindi, Husband Wife Love Quotes in Hindi, Love Quotes for Husband in Hindi, हस्बैंड वाइफ कोट्स इन हिंदी, हस्बैंड वाइफ लव कोट्स इन हिंदी, लव कोट्स फॉर हस्बैंड विथ इमेजेज इन हिंदी
husband wife quotes
चाहे #पूछ लो #सुबह से या #शाम.. से ये #धड़कने चलती है, बस तेरे #नाम से ।।
कुछ लोग अपनी #शोहरत पर नाज़ करते हैं, कुछ लोग अपनी #दौलत पर नाज करते हैं, हमारे पास सबसे #कीमती सिर्फ आप हो.. इसीलिए हम सिर्फ आप पर नाज करते हैं ।।
तू ही है.. #सुबह मेरी, तू ही है.. #शाम मेरी, रब मेरा.. तू ही है, #दुनिया मेरी ।।

जैसा मांगा था.. #खुदा से, वैसा ही यार मिला मुझे, अगर कुछ और नहीं चाहिए, #खुशनसीब हूं मैं.. जो #आपका इतना #प्यार मिला मुझे ।।
#पति-पत्नी या तो एक दूसरे के सबसे बड़ी #ताकत बन सकते हैं, यदि वे एक दूसरे पर #भरोसा करें.. और एक दूसरे का दिल से #साथ दें ।।
यह जरूरी नहीं कि #दर्द दवाई खाने से ही कम होता है, यदि जीवन साथी #अच्छा मिल जाए.. तो जिंदगी का हर #दर्द बिना दवाई के ही #ठीक हो जाता है ।।
Also read :- पति-पत्नी पर कोट्स हिंदी में
married life husband wife quotes in hindi
जरूरी नहीं है.. हर बार #प्यार कह कर ही बताया जाए, कभी-कभी #दिल की बातों को भी #समझ लिया करो ।।
कभी आप #नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम #नाराज हुए तो आप #गले लगा लेना ।।
मैंने सिर्फ आपको #चुना है.. और चाहे मुझे कितने भी #मौके मिले, मैं बार-बार तुम ही को #चाहूंगा.. वो भी बिना किसी श्रण को गंवाए ।।

तू #चांद और मैं सितारा होता, आसमान में एक #आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे #दूर से देखते.. नज़दीक से देखने का हक़ बस #मेरा होता ।।
पत्नी का #साथ ना हो तो.. पति का #जीवन अधूरा होता है, पत्नी से ही पति का #जीवन पूरा होता है ।।
जो #पति-पत्नी अपनी गलती #मान कर.. एक दूसरे से #माफी मांग लेते हैं, उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है ।।
husband wife quotes hindi
आया नहीं था.. कभी मेरी #आंख से एक अश्क भी, #मोहब्बत क्या हुई.. अश्कों का #सैलाब आ गया ।।
आप को #सताना अच्छा लगता है, आप को मनाना #अच्छा लगता है, हर लम्हा #आपको अपनी याद दिलाना #अच्छा लगता है ।।
मुझे बड़ी और #खूबसूरत जिंदगी नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है.. जब तक #जिंदगी चाहिए ।।

माना कि वो मुझे #रुलाते बहुत हैं.. पर, मुझे रोता देख #खुद भी नहीं रह #पाती है ।।
कितना भी इतरा लो #जवानी में, पत्नी के पास ही वो #जगह है.. जहां असली #सुख की अनुभूति होती है ।।
#हकीकत नहीं लगती मुझे.. ऐसा लगता है, जैसे कोई #सपना है, हिम्मत मिल गई थी मुझे.. जब पता चला कि इस पराए घर में मेरा कोई #अपना है ।।
emotional husband wife quotes in hindi
जो तुम कह दो तो #बिखर जाएंगे, जो तुम चाहो तो संवर जाएंगे, मगर हर बार का ये टूटना #जुड़ना हमें बहुत #तकलीफ देता है ।।
मां बाप की #लाडली तो सभी होती है, हमसफर की #लाडली होना.. #नसीब की बात होती है ।।
मैं हर दिन कुछ से #पूछती हूं, इस दुनिया में अपने #सबसे अच्छे दोस्त से #शादी करने के लिए इतनी #भाग्यशाली कैसे हो गई ।।

नाम तेरा ऐसे लिख #चुके हैं.. अपने वजूद पर, कि तेरे #नाम का भी कोई मिल #जाए.. तो भी दिल #धड़क जाता है ।।
प्यार #हवा की तरह है.. आप इसे देख नहीं सकते, लेकिन आप इसे #महसूस कर सकते हैं ।।
ज्यादातर पति #पत्नियों की ऐसी ही कहानी होती हैं, मेरी मुसीबत भी तू ही है.. मेरे लिए #राहत भी तू ही है ।।
पति पत्नी कोट्स हिंदी में
एक अच्छा जीवन साथी #जिंदगी के हर दर्द को कम कर देता है.. और हर #दर्द में हमारा साथ देता है ।।
पति और पत्नी के #रिश्ते में, मैं और तुम नहीं होते.. #दोनों मिलकर #हम हो जाते हैं ।।
विवाह #मनुष्य की सबसे #स्वभाविक अवस्था है, और वह अवस्था जिसमें आपको #ठोस खुशी मिलेगी ।।

ना जाने तू हमें कब कैसे और कहां #मिल गया, अब तुम मिल गया तो.. मानो हमे सारा #जहान मिल गया ।।
मेरी हर #खुशी हर बात तेरी है, सांसो में छुपी ये #सांस तेरी है, दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना.. #धड़कनों की धडकती हर #आवाज तेरी है ।।
मैं भी उस घर की परी थी, जिस घर से मुझे #निकाला गया, आज समझ नहीं आता किधर #जाऊं.. जो अपना था, वो #पराया निकला ।।
पति पत्नी पर सुविचार
लफ्जों से क्या #मुकाबला, नजरों के वार का असर अक्सर गहरा होता है… बेजुबा #प्यार का ।।
तुम साथ हो तो #जिंदगी है, और अगर तुम #साथ नहीं हो.. तो तुम्हारे बिना #जिंदगी कहां है ।।
लोगों का #परफेक्ट होना जरूरी नहीं, दो #लोगों के बीच का रिश्ता #परफेक्ट होना चाहिए ।।

अच्छा #पति किसी को नहीं मिलता, मिले हुए को ही #ठोक पीटकर #अच्छा बनाना पड़ता है ।।
शुरुआत में एक दूसरे से #अनजान थे, और #आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ बन #चुके हैं ।।
कहां मिलेगा तुम्हें मुझ #जैसा कोई, जो तुम्हारे #सितम भी सहे,, और तुमसे #मोहब्बत भी करें ।।
Best husband wife quotes in hindi
शादी का #मतलब एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं होता.. बल्कि हर #feelings समझ नहीं पड़ती है… #रिश्ता निभाने के लिए ।।
मुझे #फुर्सत कहां.. की मौसम सुहाना देखूं, तेरी #यादों से निकलू तब #जमाना देखो ।।
पति और #पत्नी के बीच में सिर्फ प्यार,, #प्यार और सिर्फ प्यार ही होना #चाहिए ।।

मेरे #बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर #खुशी का एहसास हो तुम ।।
जिस #बदनसीब के नसीब में होठों को #जमाने की, उस बदनसीब को भला कोई #सारा कहां से मिले ।।
तुम मेरे #सूरज हो.. तुम मेरे #चांद हो.. और मेरे सभी #सितारे भी तुम ही हो ।।
Husband wife love quotes in Hindi
मिलावट है.. तेरे #इश्क में इत्र और #शराब की, तभी हम #महक जाते हैं.. कभी हम #बहक जाते हैं ।।
हो गई थी.. #दिल को कुछ उम्मीद सी तुमसे और तुमने जो किया.. #अच्छा ही किया ।।
गम हो या #खुशी एक दूसरे का साथ देंगे, #लड़खड़ाए जो कदम थामने को हाथ देंगे, आओ करते हैं.. #वादा जिंदगी भर के लिए एक दूसरे को #मुस्कुराने की सौगात देंगे ।।

मेरी इस छोटी सी दुनिया में #खुशियां सिर्फ आपके #बहाने से, थोड़ी.. आपको #सताने से है.. तो थोड़ी आपको #मनाने से है ।।
तू #जिंदगी है.. मेरी, और मुझे मेरी #जिंदगी पर मान है, तू ही दिल है.. मेरा, तू ही मेरी #जान है ।।
हम कई #रिश्तो को टूटने से बचा सकते हैं, केवल अपनी सोच में यह थोड़ा सा #बदलाव करके.. कि सामने वाला गलत नहीं है, सिर्फ हमारी #उम्मीद से थोड़ा अलग है ।।
Husband wife relationship quotes in Hindi
तुझ पर सब कुछ #लुटा कर,, में बड़ी #अमीर हो जाती हूं ।।
सच कहूं तो जब तक आपसे #बात नहीं होती, मेरे दिन की शुरुआत नहीं होती, जिंदगी में कभी हमसे #खफा मत होना, आपके बिना इस चेहरे पर #मुस्कुराहट नहीं होती ।।
कभी कभी मैं अपने आप से #पूछता हूं.. कि क्या हो तुम मेरी, फिर मैं खुद को ही #जवाब देता हूं.. कि #जान हो तुम.. मेरी ।।

#पत्नी कभी भी अपने पति के लिए #प्रॉब्लम नहीं होती, वो उस #समय भी अपने पति के साथ खड़ी रहती है, जब दूर-दूर तक कोई #साथ देने वाला नहीं होता ।।
Also – birthday wishes in hindi
मेरा #हमसफर अच्छा है, तभी तो मेरी #जिंदगी का सफर भी बहुत #अच्छा है ।।
#जिंदगी में कुछ ना पा सकूं.. तो क्या #गम है, आप जैसा #हमसफ़र पाया है.. ये क्या #कम है ।।
Sweet love quotes for husband
मेरी #खामोशी से उसे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता, #शिकायत दो लफ्ज़ कह दूं.. तो #चुभ जाते हैं ।।
पास ना होकर भी तुम अपना #एहसास दिलाते हो, अपनी तस्वीर से ही तुम हमें #तड़पाते हो ।।
आपसी हर #सुबह हो मेरी, आप से ही हो हर शाम #सुहानी, ऐसा कुछ #रिश्ता बन गया है, आपसे कि हर #सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है ।।

#नाराजगी से हम दबे रहते हैं, खामोश रहते हैं.. #तन्हा रहते हैं… जो है.. #इकलौती मोहब्बत हमारी… वही हमसे #खफा रहती है ।।
खून से नहीं विश्वास से #बंधा हुआ है, पति पत्नी का रिश्ता सबसे #अनूठा होता है, टकरा जाए कितने भी #गम से भरे भयंकर लहरै.. इस #प्यार की डोर को कोई आंच नहीं पहुंचा पाता है ।
उसकी #मोहब्बत का अभी निशान बाकी है, नाम #लब पर है.. मगर #जान बाकी है, क्या हुआ अगर देख कर #मुंह फेर लेते हैं वो.. #तसल्ली है.. कि अभी तक पहचान बाकी है ।।
Also Read – Breakup quotes in Hindi
अंतिम शब्द – मैं आशा करता हूं आपको हमारा पति पत्नी पर सुविचार | husband wife quotes in Hindi 2023 पसंद आया होगा अगर आपको किसी भी प्रकार की कमी इस लेख में महसूस हो रही है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी नई नई शायरियां पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट लेटेस्ट शायरी को रोज पढ़ें ।