Emotional sad shayari in Hindi – दोस्तों आज कल की दुनिया काफी ज्यादा मतलबी है जब भी हमारे साथ कुछ बुरा होता है तो सभी लोग साथ छोड़ कर चले जाते हैं मतलब सिर्फ यह दुनिया केवल मतलब के लिए ही हमारे साथ है जब इनका मतलब निकल जाता है तो यह छोड़कर चली जाती है आपको पता ही होगा कि आजकल प्यार भी केवल मतलब के लिए ही किया जाता है और इस कारण लोगों को धोखा मिल जाता है इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 80+ emotional sad shayari in Hindi | इमोशनल दुखी शायरी लेकर आए हैं…
Emotional Sad Shayari in Hindi

रखा करो #नजदीकियां, ज़िंदगी का #भरोसा नहीं… फिर कहोगे जब चले गए, और #बताया भी नहीं.!!
वो तो अपनी एक #आदत भी नहीं बदल सके… और हम #पागल एक उनके लिए खुद की #जिंदगी बदल बैठे थे.!!
हमें न देख #जमाने की गर्द #आंखों से मुझे #खबर नहीं, हम तुझको कितना #चाहते हैं.!!
इंसान सिर्फ उसी के लिए #रोता है, जिसे वो अपनी #जिंदगी में सबसे #खास जगह देता है.!!
मजबूर नहीं करते तुम्हें #बात करने के लिए अगर #चाहत होती, तो #दिल तुम्हारा भी करता.!!
जरूरत से ज्यादा #वक्त और #इज्जत देने से…लोग आप को गिरा हुआ #समझने लगते है.!!

उसको चाहा तो #मोहब्बत की तकलीफ #नजर आई, वरना इस #मोहब्बत की सिर्फ #तारीफ सुना करते थे.!!
कोई #मजबूरी होगी जो वो #याद नहीं करते, संभल जा ए #दिल तुझे रोने का #बहाना चाहिए.!!
खुशी में #इंसान दूसरों को #ढूंढता है, और #तन्हाई में खुद को.!!
लोग अपना #बना कर छोड़ देते हैं, रिश्ता #गैरों से जोड़ लेते हैं, हम तो एक फूल भी #ना तोड़ सके लोग तो #दिल भी तोड़ देते हैं.!!
तुम्हें #शिकायत है, कि मुझे #बदल दीया वक्त ने #खुद से पूछो क्या #तुम वही हो.!!
कहां से #तलाश करोगे मेरे जैसा #शख्स जो तुम्हारे सितम भी सहे.. और तुमसे ही #मोहब्बत भी करें.!!

कोई अपना #बिछड़ गया है, मुझसे उसी के #इंतजार में तड़प रहा हूं, उसे जरा भी #ख्याल नहीं आता मेरा और मैं #उसी के प्यार में मर रहा हूं.!!
वो मुझे #हमेशा याद करती होगी, ये #बात मैं भूल नहीं #पाता हूं.!!
दो पल जिंदगी के कहां #खत्म हो जाते हैं, याद तो #वही आते हैं, जो दिल में #बस जाते हैं.!!
ना तुम्हे #होश रहे और ना मुझे #होश रहे इस कदर टूट के चाहो.!!
तुम एक खूबसूरत #गुलाब जैसे हो, बहुत #नाजुक हो एक सपना जैसे हो, #होठों से छू कर पी जाऊं… तुम्हें सर से पांव तक एक #शराब जैसे हो.!!
मेरी #बाहों में बहकने की #सज़ भी सुन ले, अब #बहुत देर में #आजाद करेंगे तुमको.!!

जब हम को #प्यास लगती है, तो आपके #प्यारे होठों की बहुत #याद सताती है.!!
दिल की #धड़कन और मेरी #जान हो तुम, मेरी पहली और #आखरी वफ़ा हो तुम.. चाहा है तुम्हें #चाहत से भी ज्यादा मेरी चाहत और #चाहत की कुर्सी हैं तुम.!!
मोहब्बत की #प्यास जगा कर तो देखो, ये दिलों की #दुनिया सज़ा कर तो देखो तुम्हें हो ना जाए मोहब्बत, तो कहना हमसे जरा हमसे नज़र #मिलाकर तो देखो.!!
उस #चांद को बहुत गुरूर है, अपने आप पर कि उसके पास #नूर है, अब मैं उसे कैसे #समझाऊं मेरे पास #कोहिनूर है.!!
मेरे #सामने बैठे रहो दिल को #सुकून मिलता है, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही #प्यार आता है.!!
उन्होंने हमसे #नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी #जिंदगी झूम कर #मुस्कुरा दी, जुबान से तो हम #कुछ भी नहीं बोल सके, लेकिन #निगाहों-निगाहों में दिल की #कहानी बता दी.!!

तेरे हर #ग़म को अपना मानेंगे, ज़िंदगी अपनी तेरी #चाहत में सवार देंगे, मुलाकात हो तुमसे कुछ इस तरह #मेरी की सारी उम्र बस एक #मुलाकात में गुज़ार ले.!!
हम वो नहीं जो तुम्हें #ग़म में छोड़ दे, हम वो नहीं जो #तुम से नाता तोड़ दे, हम वो है जो तेरी #सांसो में रुके तो अपनी #सांसे छोड़ दें.!!
आपके दीदार के लिए #दिल तड़पता है, आपके इंतजार में दिल #मचलता है, क्या कहें इस #पागल से दिल को जो हमारा होकर भी #साला आपके लिए धड़कता है.!!
मेरी आंखों की #चमक पलकों की शान हो तुम… इस चेहरे की #खुशी लबों की मुस्कुराहट हो तुम.. धड़कता है, दिल बस तुम्हारे #इंतजार में फिर कैसे ना कहूं कि #मेरी जान हो तुम.!!
फिर से सुहाना #नज़रा देखने को मिला, क्योंकि #जिंदगी में साथ तुम्हारा जो मिला, अब जिंदगी में कोई #शिकवा नहीं रहा क्योंकि हमें अब #तुम्हारी बाहों का सहारा जो मिला.!!
आपको याद रखने में हम क्या-क्या #भूल जाते हैं, जो दिल में बात है, तुमको बताना #भूल जाते हैं, तुम्हारे लबों को छूने का इरादा #रोज़ करते हैं, मगर नज़र तुमसे जो मिल जाए #जमाना भूल जाते हैं.!!

तेरे #इंतजार में मेरा बिखरा हुआ इश्क है, तेरी #मुलाकात पर #निकलता मेरा इश्क है, इंतजार में है तेरे हसीन #ख्वाबों के लिए बस दुआ है, कि कोई #जमानत ना करा दे हमारी.!!
प्यार जितना #खूबसूरत होता है, उससे भी ज्यादा #खूबसूरत आप हो प्यार अगर जिंदगी है, तो मेरी #जिंदगी आप हो.!!
हमें तो ना कोई #आसमान चाहिए, हमें तो ना कोई #जहां चाहिए, तू तो सितारों की एक #महफिल जैसे हो, अब उस पूरी महफिल में से बस एक सिर्फ #तुम चाहिए.!!
पास ना होकर भी तुम मेरे #पास लगते हो, अपनी #तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो, क्यों तुम हमें #इतना सताते हो.!!
आप नहीं जानते कि आप #कितने प्यारे हो, जान हो हमारी पर #जान से भी ज्यादा प्यारे हो, दूरियों के होने से कोई #फर्क नहीं पड़ता, मेरे दिल को आप #कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो.!!
मेरा प्यार हो कोई #मजबूरी तो नहीं… वो मुझे चाहे या मिल जाए #जरूरी तो नहीं, कुछ #सामने हो, मेरी #आंखों के जरूरी तो नहीं #कम है कि बसा है, सांसों में वो.!!

ना जाने किस तरह का #प्यार कर रहे हैं, हम #किसके हो नहीं सकते #उसी के हो रहे हैं, हम क्या #पता क्या कर रहे हैं हम.!!
सच्चा #प्यार कभी खत्म नहीं, #होता वक्त के साथ #खामोश हो जाता है.!!
मोहब्बत #किससे और कब हो जाए, #अंदाजा नहीं लगा सकते, ये वो घर है, जिसका #दूर हो जाना नहीं होता.!!
मेरे दिल की नाज़ुक #धड़कनों को तुमने #धड़कना सिखा दिया, जब से मिला है, प्यार तेरा तब से ग़म में भी #मुस्कुराना सिखा दिया.!!
यारो कुछ तो #जिक्र करो तुम उनकी #हसीन बाहों का, वो जो #सिमटते होंगे उनमें वो तो #मर जाते होंगे.!!
रात के #अंधेरे में तो हर कोई किसी को #याद कर लेता है, सुबह उठते ही #जिसकी याद आए #मोहब्बत उनको कहते हैं.!!

माना कि तुम जीते हो #ज़माने के लिए पर एक बार जी के देखो हमारे लिए #दिल की क्या #औकात आपके सामने हम तो #जान भी दे देंगे आपकी वास्ते.!!
मेरे #प्यार में एक नशा है, इसलिए ही ये #दुनिया हमसे खफा है, मत करना मुझसे इतना# प्यार कि तेरा दिल ही तुमसे पूछे कि तेरी #धड़कन कहां है.!!
यादगार बन गए मेरे हो सब पल जो #तुम्हारे साथ बिताए थे, दो पल उसी के #सहारे जी लेंगे सारी #जिंदगी भले तुम मिले या ना मिले.!!
मेरी हर #सांस में तूम हों मेरी हर #खुशी में तुम हो तेरे बिना, जिंदगी कुछ भी नहीं क्योंकि मेरी #पूरी जिंदगी तुम हो.!!
ना करो तुम वो #वादा जो पुराना हो सके, ना चाहो #उसे तुम जिसे पा ना सके, प्यार कहां #किसी का पूरा होता है, पहला प्यार अक्सर #अधूरा ही होता है.!!
दुनिया #प्यार करती हैं, बड़ी #खुशी के साथ हमने भी किया था, बड़ी #मुश्किल के साथ पर अब करेंगे बड़े #होस के साथ क्योंकि कल हमने उन्हें #देखा था, किसी और के साथ.!!

कुछ पल #निकाल लिया करो मेरे लिए भी #थोड़ी बात कर लिया करो, मुझसे भी दिल बहुत #उदास रहता हैं, जब तुमसे बात नहीं होती.!!
सच्चा प्यार की यही #पहचान होती है, लड़ते हैं ₹झगड़ते हैं फिर भी बात होती है, एक दूसरे के #बिना रह नहीं पाते हैं, यही तो #सच्ची मोहब्बत होती है.!
मेरे दिल को बस तेरा #इंतजार होता है, सुबह शाम दिन रात ये दिल तुम्हारे लिए धड़कता है, लेकिन तुमने #कभी इस बात को नहीं माना कि #चुप रहने वालों को भी #प्यार होता है.!!
ना दिन को #चैन मिलता है, रात भी #बहुत सताती है, तेरे बिना अब कैसे #बताएं मेरी हालत तुम्हें कि तेरी #याद ही बहुत आती हैं.!!
जब प्यार में कोई #दिल तोड़ देता है, दोस्ती में कोई #विश्वास तोड़ देता है, जिंदगी जीना तो कोई #गुलाब से सीखे जो खुद टूट कर दो #दिलों को जोड़ देता है.!!
अगर कोई से #मोहब्बत हो जाएं, और वो बीच #रास्ते में हमें छोड़ #जाएं तो जी कहता है, कि उसके बिना #मर जाए.!!

हमने भी किसी से #प्यार किया था, लेकिन #शायद वो हमसे इतना #प्यार नहीं करते थे, जितना हम उनसे ₹करते थे, इसलिए व हमें #छोड़ने की बात करते हैं.!!
जब #सर्वप्रथम उन्होंने #बाहों में लिया, हमें तो ना होने #होश रहा और ना हमें उस रहा.!!
सुहानी #रात हो बाहें गर्दन में हो, तुम्हारे और #कमर में हाथ हो, #मीठी-मीठी बात हो हैं, यही दिल की तमन्ना #बहाना और कोई भी नहीं.!!
स्कूल का वह #बस्ता मुझे फिर से थमा दे, मां यह जिंदगी का #सफर मुझे बहुत #मुश्किल लगता है.!!

मुझे किसी के #बदल जाने का कोई #गम नहीं, बस कोई था जिस से मुझे यह #उम्मीद नहीं थी.!!
आलम ए #तन्हाई से पर ही रहता हूं, अब मैं सुना है, ₹नाजुक इशारे #अक्सर टूट हुऐ का रुख मोड़ देते हैं.!!
अपने #साथ हूं, ना तेरे #पास हूं, मैं कई #दिनों से यूं ही उदास हूं.!!
कभी #उलझ पड़े खुदा से कभी साकी से #हंगामा ना #नमाज अदा हो सकी ना #शराब पी सके.!!
Read More –
दोस्तों तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह इमोशनल दुखी शायरी लेख काफी ज्यादा पसंद आया होगा जी अगर आपको यह पसंद आया है तो आप इसे शेयर करें और अगर आपको हमारी इस लेख में किसी भी प्रकार की कमी लगी रही है तो आप हमें कमेंट करके बताइए ताकि हम उस कमी को सुधार सके और आपको लेख कैसा लगा है कमेंट करके जरूर बताएं।