Emotional Heart Touching Shayari – दोस्तों तो आज हम आपके लिए दिल को छू जाने वाली शायरी लेकर आए हैं दोस्तों यह शायरी विशेष तौर पर उन लोगों के लिए है जो किसी के प्यार में हो या फिर किसी से बहुत मोहब्बत करते हो हमारे लेख में आपको emotional heart touching shayari मिलेगी जिन्हें आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को व्हाट्सएप या फिर फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं ये ऐसी शायरियां है जिन्हें पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं..
Emotional Heart Touching Shayari

ना करूं तुझको याद तो खुद की सांसो में उलझ जाता हूं मैं, समझ नहीं आता कि जिंदगी सांसों से है या तेरी यादों से!
“तुम तरस जाओगे मेरे दीदार को भी कुछ इस तरह हम तुम्हें बेगाना कर देंगे”
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब है, कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं।
चलता जाता था मैं अपने ही ख्याल में, जाने कैसे फंसा तेरे नैनो के जाल में।
emotional shayari
दो पल जिंदगी के कहां खत्म हो जाते हैं याद तो वही आते हैं जो दिल में बस जाते हैं
आजाद कर दिया है हमने भी उस पंछी को, जो हमारे दिल की कैद में रहने को तोहीन समझता था ।।
मैं किसी की नजर में अच्छी हूं, किसी की नजर में बुरी हूं, पर हकीकत तो ये है कि जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूं।
किसी रिश्ते का अंत तब होता है जब एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है!

“मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर पर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता ।”
यह नामुमकिन है,कोई मिल जाए तुम जैसा। पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।
गुजर जाएगा यह दौर भी, जरा सा सब्र तो रख, जब खुशियां ही नहीं रुकी, तो गम की क्या औकात है।
“इंतजार की घड़ियां खत्म करो भगवान जिसके लिए बनाया है अब उससे मिलवा भी दो”
emotional shayari in hindi
नहीं हो अब तुम हीसा मेरी किसी हसरत के, तुम बस काबिल हो बस मेरी नफरत के।
एक अकेला आशिक क्यों रोए उसे भी रोना चाहिए मोहब्बत क्या है मोहब्बत में दर्द क्या होता है उसे पता होना चाहिए
काश एक दिन ऐसा भी आए: वक्त का पल पल धम जाए: सामने बस तुम ही रहो: और उम्र गुजर जाए.
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है, जिसे वहां अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है.!

लोग अपना बनाके छोड़ देते हैं, रिश्ता गैरों से जोड़ लेते हैं, हम तो एक फूल भी न तोड़ सके लोग तो दिल भी तोड़ देते हैं।
सुन एक दिन ऐसा भी आएगा जब मैं नहीं मेरा प्यार याद आयेगा..!!
आजकल उसे मेरी कमी सताती नहीं, लगता है किसी और ने पूरी कर दी..
कैसा हाल है हमारा, अब ना पूछो हमसे फिर से वह कहानी अब ना सुना पाएंगे किसी ने किया है यूं बेदर्दी से कत्ल हमारा उस कातिल का नाम ना हम बता पाएंगे
love emotional shayari
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में बैठे रोते हैं, लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है
अपने रिश्तो को उस ताले की तरह बनाओ जिसे हथौड़े की चोट तो मंजूर हो मगर किसी दूसरी चाबी से खुलना मंजूर नहीं
तेरे इश्क और तेरी यादों में बस इतना ही फर्क है…..
उसके लिए और कितना रोया जाए मेरे पास बचा ही क्या कि अब खोया जाए..

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, मेरी हर धड़कन हर सांस है तुम्हारे लिए, क्या मांगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा
हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है, शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है, कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम, और एक वो है, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
उसे फुर्सत ही कहां जो वक्त निकाले, ऐसे ही होते हैं आजकल चाहने वाले
तुम्हारी आंखों की गहराई में खोना चाहता हूं मैं, भर के बाहों में तुम्हें सोना चाहता हूं मैं।
emotional shayari in english
इश्क ने हमें बेनाम कर दिया, हर खुशी से हमे अंजान कर दिया, हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो, लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
लोग कहते हैं कि तू अब खफा है मुझ से, तेरी आंखों ने तो कुछ और का है मुझ से ।
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए… तेरा छोड़ जाना तो महज बहाना बन गया।
हमें ना देख जमाने की गर्द आंखों से तुझे खबर नहीं हम तुझको कितना चाहते हैं।

कभी मोहब्बत हो जाए तो इज़हार मत करना उस प्यार के लिए अपनी नींद खराब मत करना कुछ दिनों तक आएंगे तुमसे मिलने फिर कहेंगे अब मेरा इंतजार मत करना ।
चलता जाता था मैं, अपने ही ख्याल में जाने कैसे फंसा तेरे नैनो के जाल में।
मैं अपनी कहानी को बोल देना चाहता हूं, अपने हर किस्से को खोल देना चाहता हूं, घुटन होती है दुनिया के फिके रीती रिवाजों से, मैं पैरों तल्ले इन दीवारों पर रोल देना चाहता हूं।
धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से मैं नाराज था सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं मगर कमबख्त दिल भी तेरे पास था
heart touching emotional shayari
“अकेले रहकर समझ जाओगे किसी का साथ क्या होता है” :'(
जाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए बस खामोश रहकर देख तुझे समझता कौन है।।
वह मुझे हमेशा याद करती होगी, यह बात मैं भूल नहीं पाता!
उदास कर देती है हर रोज शाम मुझे लगता है तू भूल रहा है मुझे धीरे-धीरे!

मुस्कुराते हुए चेहरे में हमेशा दर्द भरा दिल होता है!
नफरत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा बस प्यार से कह देना तेरी जरूरत नहीं है
हर कदम हर पल हम आपके साथ हैं, भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास है, जिंदगी में हम कभी आपके हो या ना हो, लेकिन हमें आपकी कमी का हर पल एहसास है।
आईने के सामने खड़े होकर खुद से ही माफी मांग ली मैंने… सबसे ज्यादा अपना ही दिल दुखाया है मैंने औरों को खुश करते करते…!!
sad emotional shayari
कितनी कमाल की होती है ना ये दोस्ती जिंदगी में कितने भी मोड आ जाए फिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।
ले- दे कर वही है इस शहर में अपना दुनिया कहीं उसको भी समझदार न कर दे।
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे अलावा किसी और का ना होना मर जाऊंगी मैं आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है.
मुझे यही नजरें खाती थी उसकी मेरे रहते भी हर एक पर नजर आ जाती थी उसकी

मर तो जाना है वैसे भी एक दिन, तुम मिल जाते तो जी लेते जरा
कुछ बीते हुए पल हम वापस ला नहीं सकते, ये सूखे हुए फूल वापस खिला नहीं सकते, कभी ऐसा लगता है कि आप हमें भूल गए हैं, पर हमारा दिल कहता है कि आप हमें भुला नहीं सकते।
यू जिंदगी में गम कभी कम नहीं रहे जब से मिले हो तुम, वो सारे गम नहीं रहे
खैरियत भी पूछ लेना कभी कबार तबीयत से तो अच्छे ही दिखते हैं हम
love emotional shayari in hindi
बहुत इग्नोर करते हो ना देखना एक दिन तुम्हारे पास सब होंगे पर मैं नहीं तब तुम सोचोगे कि कोई था मेरी लाइफ में जो पागलों की तरह किया करती थी..!
मुश्किल बड़ी हो जाती है रहने में रूठने से तेरे, मगन हो जाता है दिल बस पास होने से तेरे, मत सोचा करो मत बोला करो दूर जाने की बात मुझसे, आंखों से इश्क बहने लगता है दूरी की बात होने से तेरे।
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है, टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है, किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो, अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
तुम ही मेरी मोहब्बत तुम ही जीने की वजह बन गए, तुम ही मेरी मंजिल और तुम ही मेरे राह बन गए….

हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ!!
जरूरत से ज्यादा वक्त और इज्जत देने से लोग आप को गिरा हुआ समझने लगते हैं।
इजाजत तो मिले आपसे प्यार करने की, फिर परवाह नहीं किसी जमाने की. आप पर फिर अपने आप को लुटा दूंगा, जिंदगी आपकी जन्नत सी सजा दूंगा .
हम भी खामोश रहकर तेरा सब्र आजाएंगे देखते हैं अब तुझे हम कब याद आएंगे
emotional shayari 2 line
तेरी जुदाई का बदला मैं दूसरों से लेता हूं, तू मेरी किस्मत में नहीं ये दिलासा मैं खुद को देता हूं, इस दिल को चाहने वाले अभी भी हमें मिलते हैं, लेकिन अब उन प्यार की राहों से खुद को मोड़ लेता हूं।
तुझे देखने के बाद दूर खुद से हो गया हूं मैं अब कोई नहीं दिल के पास तेरी आंखों में खो गया हूं मैं
रुठ जाती है जिंदगी इतनी सी बात पर, नहीं होती अब खुशी किसी भी बात पर जिसके साथ कभी रात भर करी बातें, अब उस शख्स की सोचता हूं रात भर..
मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन यह खुदा, वो जिंदगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था।

कभी मोहब्बत करो तो हमसे करना: दिल की बात जुबां पर आए तो हमसे कहना; ना कह सको कुछ तो आंखें झुका लेना; हम समझ जाएंगे हमें तुम न कुछ कहना।.
ये लकीरे ये नसीब ये किस्मत सब फरेब के आईने हैं हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं
जिंदगी के हर पल, हम जिसके साथ गुजारा करते थे, आज वही एक लम्हा के लिए, हम तरसते हैं।
सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए, पर कोई ये नहीं सोचता के , आज जिसको दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं.
इमोशनल शायरी, कोट्स और स्टेटस हिंदी में
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए, बाकी हमने देखना छोड़ दी।
तन्हाइयों में होंगी तुझे मेरी कदर अभी तो बहुत से लोग हैं तेरे पास बात करने को
हमें तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर दी अब मोहब्बत किसे कहते हैं मालूम नहीं!
आप अगर अपने मुसीबतों का सामना नहीं कर सकते हैं, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम, दर्द और आसू के अलावा कुछ नहीं मिलता…!
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूं, मेरी पहचान हो तुम, मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम, गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम, आज जिन्हें नजरें मिलाने में तकलीफ होती है, तभी उसी शख्स की जान थे हम…!!
खरीदार बहुत थे इस दिल के बेच देते अगर इसमें तुम ना होते तो.!!
Emotional Shayari, Quotes aur status in Hindi
डर लगता है उन दिनों को सोच कर, जब तुम चली गई थी मुझे छोड़कर, अब कभी ना मैं तुम्हें जाने दूंगा, बेइन्ताह तुम पर प्यार बरसा दूंगा.!!
दिल से रोए मगर होठों से मुस्कुरा बैठे, यूं ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे, वो हमें एक लम्हा न दे पाए प्यार का, और हम उनके लिए अपनी जिंदगी लुटा बैठे.!!
जहां से तेरा मन चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले, पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर तेरा ही नाम मिलेगा.!!
इस मोहब्बत की कश्ती का सफर, तुमने ही तो हमें कराया था, और हमारी हाल तो को डूबता देख कर, हमसे नजरें तुमने ही तो चुराई थी.!!
Read More –
- Struggle quotes in Hindi
- Two line positive status in Hindi
- Matlabi log status in Hindi
- Valentine day shayari in Hindi
उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा और अगर आपको किसी भी प्रकार की कमी महसूस हो रही है तो बेझिझक कमेंट करके बता सकते हैं और हमारे इस लेख को शेयर जरूर करें।