Ek tarfa pyar shayari in Hindi – आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक तरफा प्यार शायरी मेरे प्यारे दोस्तों आपने भी कभी किसी से प्यार किया होगा लेकिन आपने अपनी तरफ से प्यार किया है उसकी तरफ से आपको कोई प्यार नहीं मिला है तो ये एकतरफा प्यार है अगर आपने भी कभी एकतरफा प्यार किया है तो आप हमारे इस लेख में पढ़ी गई शायरियों को अपने आशिक जिससे आपने एक तरफा प्यार किया है उसको शेयर कर सकते हैं और उसको अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं।
दोस्तों जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आप अपनी तरफ से तो बहुत प्यार करते हैं लेकिन सामने वाला आपके प्यार को कभी नहीं समझ पाता है इसी प्यार को एकतरफा करते हैं लेकिन दोस्तों आप अपनी तरफ से सच्चा प्यार करते हैं तो आपके प्यार का एहसास एक दिन उसे जरूर होगा तो चलिए दोस्तों को शुरू करते हैं हमारे इस लेख को…
Ek tarfa Pyar
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, ये इश्क है.. कोई मकसद तो नहीं इसे एक तरफा ही रहने दो ।
मेरे मुकद्दर में तो तेरी यादें हैं, लेकिन तू जिसका मुकद्दर है, जिंदगी उसे मुबारक हो ।
वो प्यार नहीं जो खत्म हो, एक होकर फिर दूर जाने से अच्छा एक तरफा प्यार ही सही है ।

एक हम हैं… जो उनके सिवा और किसी को अपना मोहब्बत मानते ही नहीं, लेकिन जब किसी ने पूछा उनसे मेरे बारे में तो, उन्होंने कहा हम इसे जानते ही नहीं ।
एकतरफा प्यार अधूरा सहि, लेकिन सच्चा जरूर होता है, भले ही दूर हो अनजान हो, लेकिन दिल के करीब जरूर होता है ।
एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है, उन्हें हो या ना हो पर… हमने तो बेशुमार किया है ।
Ek tarfa pyar shayari in Hindi
एकतरफा प्यार बिना पहियों के कार चलाने जैसा है, ये आपको कहीं नहीं लेकर जाएगा ।
जो लोग एक तरफा प्यार करते हैं.. अपनी जिंदगी को खुद बर्बाद करते हैं, नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ, फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते हैं ।
बहुत अजीब है.. ये मेरा एक तरफा प्यार, ना तो मेरा होता है, और ना मुझे किसी और का होने देता है ।

यह तो नसीब का खेल है, कोई नफरत करके भी प्यार पाता है, और कोई बेशुमार प्यार करके भी धोखा पाता है ।
मैंने तुम्हें जाने दिया इसका मतलब ये नहीं है कि, मैं तुम्हें प्यार नहीं करता था ।
कभी-कभी जो लोग दिल में रहते हैं, वही लोग किस्मत में नहीं होते हैं ।
एकतरफा प्यार शायरी
यूं तो मोहब्बत की दुनिया में वफाएं बड़ी मुश्किल से मिलती है, लेकिन एक तरफा प्यार हमेशा वफा निभाता है ।
एक तरफा प्यार मतलब.. रेत को मुट्ठी में कैद करना, या पानी को अपने हाथों में उठा लेना, जो कभी हो ही नहीं सकता है ।
हमारा प्यार था.. तो दो तरफा, लेकिन तुम्हारी बेवफाई ने उस प्यार को एक तरफा बना दिया ।

यह इश्क, मोहब्बत भी नसीब का खेल है, भले ही एक तरफा प्यार हो, लेकिन हो ना हो तो हो ही जाता है ।
अकेली रहना कोई शौक नहीं हमारा, एक मजबूरी लगती है, देख कर सुकून मिल जाता है.. तुझे वरना ये दुनिया अधूरी सी लगती है ।
जरा सी बात पर पत्तों से बिखर जाना, उम्र गुजर जाती हैं.. किसी के दिल तक का रास्ता बनाने में ।
Ek tarfa pyar shayari, status aur quotes
शायद अब दिल टूटने लगा है, “मेरा इश्क टूटा नहीं” दिल की बात मुझसे कह नहीं पाए.. “पर मेरा प्यार झूठा नहीं है” ।
खोये थे.. यादों में तेरी, क्यों खोए थे कुछ याद नहीं, सब कुछ भूल गई तेरी याद में, क्या याद था वो भी याद नहीं, तुम ही याद हो बस, क्यों याद हो कुछ याद नहीं ।
उसे नहीं होना तुम्हारा.. तो क्यों खुद को सता रहे हो, लोगों के सामने क्यों खुद को नीचा दिखा रहे हो ।

एक तरफा ही सही मगर प्यार दिल से किया था, तुम्हें खबर तक नहीं पर हमने हर पल तुम्हें याद किया है ।
खामोशियां भी बोल देती है, जब बात नहीं होती,, उससे भी होता है प्यार, जिससे कभी मुलाकात नहीं होती ।
उनसे मोहब्बत का सिलसिला भी अजीब है, ना अपना बनाया और ना मुझे किसी का होने दिया ।
Two line ek tarfa pyar shayari
वो कभी फुर्सत में याद कर लेते थे हमें, और हम उनके साथ को ही प्यार समझ बैठे ।
खयाल तेरा दिल से मिटाया नहीं अभी, ऐ जान मैंने तुमको बुलाया नहीं अभी ।
कभी भी खत्म नहीं होती है.. मोहब्बत, बस बीते वक्त के साथ खामोश हो जाती है ।

दुआओं में मांग हम चुके हैं तुझे, कुबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा ।
तेरे इश्क का बुखार है.. मुझको, बस तुम्हें देखना ही मेरी दवाई है ।
एक खूबसूरत सी खुशी है, तुम्हारी याद में भी, जब भी आती है.. एक मुस्कुराहट साथ लाती है ।
One side love shayari
परख से परे हैं.. शख्सियत हमारी, हम उन्हीं के लिए हैं.. जो समझे कदर हमारी ।
मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है, जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते हैं ।
आजकल प्यार की कहानी का यही वसूल है, तुम जिस को याद करते रहते हो, वो किसी और को खुश रखने में व्यस्त होता है ।

इश्क दोनों करते थे, बस फर्क इतना था.. हमें उनसे इश्क था, और उन्हें किसी और से इश्क था ।
वो खुश हैं.. शायद पर हम से नहीं, वो नाराज हैं.. शायद पर हम से नहीं, कौन कहता है.. उसे मोहब्बत नहीं, पर शायद हमसे नहीं ।
डूब जाते हैं.. तुम्हारे ख्यालों में, तुम्हें एहसास तक नहीं है, एकतरफा प्यार ही सही, बंदिशो में सीमित तो नहीं है ।
Latest ektarfa pyar shayari
लाख खूबसूरत है.. इस जहां में, पर मेरी वाली से ज्यादा हंसी कोई लगती नहीं, प्यार है तो है उससे, एक तरफा तो एक तरफा ही सही ।
हम उन्हें चाहते हैं इस तरह, सागर में मोती हो जिस तरह, एक तरफा प्यार का एहसास है, साहिल और किनारों की तरह ।
शिद्दत से उन्हें चाहते हैं, इजहार कभी कर ना सके, हाल-ए-दिल हम अपना, सरेआम कभी कर ना सके ।

किसी को तलब मार गई हमारी, कोई हमें पाकर खुश ना हुआ, एक तरफा प्यार था.. मेरा भी, जो कभी किसी के लिए पुरा ना हुआ ।
इजहार कर दिया हमने, हम उनकी ना सुनने को भी तैयार है, मोहब्बत एक तरफा ही सही पर बेशुमार है ।
आपको कैसे समझाऊं.. कि प्यार करना बुरी बात है ।
Ek tarfa Mohabbat shayari
अगर वह आपका प्यार वापिस नहीं कर सकता, तो वह आपके प्यार के लायक ही नहीं है ।
पता नहीं मुझे वो सब क्यों याद है, जो तुम भूल चुके हो ।
अगर मैं कभी रोया हूं, ये इसलिए नहीं कि मैं हार गया, ये इसलिए था.. कि मैं प्यार करता था ।

हर रात.. इससे पहले कि मैं सोने जाऊं, मैं इश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि वो मुझे आपको प्यार ना करने की ताकत दे ।
हर रात में तुम्हारे बारे में सोचते हुए जाग जाता हूं, कि तुम किसी और की बाहों में सोने जाओगे ।
मुझे यकीन है, तुम्हारी ये दुआ कभी कुबूल ना होगी, कि मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी ।
Ek tarfa Pyar ki shayari
उम्मीद पर दुनिया टिकी है, और मैं भी टिका हुं, कहीं शायद मेरा एक तरफा इश्क तुमसे दो तरफा हो जाए ।
मैं नहीं जानता हूं, तुम्हारी रातें कैसे कट रही हैं, मेरा तो हर पल तेरी यादों से गुजरता है ।
इश्क में तुमने मुझे समझना तो दूर, गलत समझने के लायक भी नहीं समझा ।

मुझे खोकर मालूम चलेगी कीमत मेरी, अभी तुम्हारे पास हूं.. तो तुम्हें कोई एहसास नहीं है ।
झूठ कहते हैं.. लोग दुआएं कबूल होती हैं, हमने तो हर दुआ में तुम्हें ही मांगा था ।
एक बार खुलकर तुम इनकार भी कर जाते, एक तरफा इश्क में हमारे लिए ये भी बहुत होता ।
ek tarfa pyar shayari in English
नाकामी मेरी भी इश्क में, तुझे अपने इश्क का एहसास ना दिला सका ।
खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं, सोचते हैं.. आपको और आप ही के हो जाते हैं ।
इश्क करने की नई तरकीब निकाली है, इश्क होने की खबर सबसे छुपा ली है ।

घुटन सी होने लगी है, इश्क जताते हुए, मैं खुद से रुठ जाता हूं.. तुम्हें मनाते हुए ।
तबाह भी तबाही दिखती नहीं, ये इश्क है.. इसकी दवा कहीं बिकती नहीं ।
एक तरफा है तो क्या हुआ, मैंने अपना खुदा माना है उसको
Read More –
उम्मीद करता हूं आपको हमारा लेख पसंद आया होगा आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसे Facebook WhatsApp Instagram पर हमारे लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और जिन लोगों को हमारे इस लेख की शायरियों की ज्यादा जरूरत है आप उन्हें तो जरूरी शेयर करें धन्यवाद !!