Bewafa Shayari – अगर आप भी हमारे इस आर्टिकल पर आए हैं तो इसका मतलब है कि आपको भी प्यार में धोखा मिला है जब भी जाकर आपने Google पर dard bhari Dhokha bewafa Shayari और आप हमारे इस लेख पर आ गए अगर आप भी अपने प्यार को बेवफाई का एहसास दिलाना चाहते हैं तो आप उसको bewafa dard bhari shayari भेज कर उसे धोखा देने का एहसास करवा सकते हैं इससे आप अपने दिल को भी तसल्ली दे सकते हैं।
हमने धोखा देने वाली लड़कियों और लड़कों के लिए 12 शायरियां नहीं बल्कि पूरा शायरी कलेक्शन तैयार किया है इसमें आपको बेवफा शायरी फोटो भी मिल जाएंगे अगर आप शायरी भेजना नहीं चाहते हैं तो आप फोटो भेज सकते हैं तो दोस्तों हमारे लिए को अंत तक पढ़े और अपने बेवफा आशिक को ये शायरियां जरूर भेजें।
Bewafa Shayari
पास आकर भी वो हमसे दूर चले जाते हैं, गम देकर हमें तन्हा छोड़ जाते हैं, हिम्मत नहीं होती दिल के दर्द को दिखाने की, जो मरहम लगाते हैं वही जख्म कुरेद कर जाते हैं।।
तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना कि तेरे बाद कोई अच्छा ना लगा, तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर कि तेरे बाद कोई बेवफा ना लगे,
अपना कह के अपनों को बदलने की बात करते हैं, बच के रहना दोस्तों यहां धोखेबाज साथ चलने की बात करते हैं,
होठों की हंसी को ना समझ हकी वो कत ए जिंदगी, दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम,

बोली थी कि कुछ नहीं दे पाएगी मुझे फिर भी जाते जाते वक्त धोखा दे गई,
मुझे धोखा देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्रगुजार हूं, तुमसे मिली हर एक चीज कीमती है, मेरे लिए इसलिए इसे भी तोहफा मान कर संभाल रखा है,
ना कर तू इतनी कोशिश है, मेरे दर्द को समझने की, तू पहले इश्क कर फिर चोट खा फिर लिख दवा मेरे दर्द की,
सच्ची मोहब्बत बस होती है, कभी मिला नहीं करती,
sad bewafa shayari
वो दिल लगाकर मेरे दिल से खेलते रहे, हम सर झुका के सारे सितम झेलते रहे,
कोई और बात होती तो मना लेते आपको, लेकिन अच्छा लगता है मुझको धोखा देना आपको,
वक्त भर चला है जिन जख्मों को, होली को दवा दिए जा रहे हो,
मैं तुमसे हमेशा पूछा करता था, कोई प्रॉब्लम है क्या, पर मुझे बाद में पता चला, कि तुम्हारे लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो मैं ही हूं,

जाने क्यों जुदा होते हैं लोग, अक्सर बेवफाई का रंग दिखा कर चले जाते हैं,
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने, हे बेवफा गम ए मोहब्बत क्या जाने, जिन्हें मिलता है हर मोड़ पर नया हमसफर, वो भला प्यार की कीमत क्या जाने,
झूठी मोहब्बत मीठी बातें साथ निभाने की कसमें, कितना कुछ करते है लोग सिर्फ वक्त गुजारने के लिए,
तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं पर दिल चाहता है, आखरी सांस तक तेरा इंतजार करूं,
bewafa shayari hindi
एक मैंने ही उगाऐ नहीं ख्वाबों के गुलाब, तू भी इस जुर्म में शामिल है मेरा साथ ना छोड़,
कही जीत तो कहीं हार के निशान हैं, कौन जाने हम कितने दिन के मेहमान है,
याद करोगे एक दिन मुझे यह सोच कर कि, क्यों नहीं कदर कि मैंने उसके प्यार की,
एक रोज उसने प्यार का इजहार किया, फिर मेरे लबो को चूम कर उसने प्यार का इकरार किया मासूमियत भरे एहसास हो हम सच समझ बैठे, फिर कहा उसने कि तेरे एहसानों का बदला उतार दिया,

बोली थी कि कुछ नहीं दे पाओगे मुझे, फिर भी जाते वक्त धोखा दे गई,
मोहब्बत में उस अपने से हारा हूं, जो कभी कहता था कि मैं सिर्फ तुम्हारा हूं,
पवित्रता तो सिर्फ नफरतों में होती है, वरना प्यार में तो लोग कपड़े भी उतार देते हैं, और बात करते हैं इज्जत की,
इश्क सच्चा मिले या ना मिले दर्द सच्चा मिलता है, इश्क ना करना बस धोखा मिलता है,
boyfriend bewafa shayari
हमें ना मोहब्बत मिली ना प्यार मिला, हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला, अपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी, हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला,
एक पल में जिंदगी भर की उदासी दे गया, वो जुदा होते हुए कुछ फूल बांसी दे गया,
मोहब्बत में किसी का इंतजार मत करना ,हो सके तो किसी से प्यार मत करना
सब कुछ मिला सुकून की दौलत ना मिली, एक तुझको भूल जाने की मोहलत ना मिली,

रोते रहे तुम भी रोते रहे हम भी, कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी,
पर्दा वफा का तुझ पर अच्छा नहीं लगता, देखकर तुझको कोई सजा नहीं लगता, धोखा जब से तूने ए बेवफा दिल इतवार का भी अच्छा नहीं लगता,
जाने क्यों जुदा होते हैं लोग, अक्सर बेवफाई का रंग दिखा कर चले जाते हैं,
रात की खामोशी रास नहीं आती, मेरी परछाई भी अब मेरे पास नहीं आती, कुछ आती भी है तो बस तेरी याद, जो आकर भी एक पल भी मुझसे दूर नहीं जाती,
dhoka breakup bewafa shayari
तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं है, पर दिल चाहता है आखिरी सांस तक तेरा इंतजार करूं,
फर्क है तुम्हारी और मेरे दर्द में, तुम्हारी आंखें रोती है और हमारा दिल रोता है,
ए बेवफा वफा की कीमत क्या जाने, हे बेवफा गम ए मोहब्बत क्या जाने, जीने मिलता है हर मोड़ पर नया हमसफर, वो भला प्यार की कीमत क्या जाने,
उनकी एक जूती मुस्कुराहट पर हम दिल गंवा बैठे, पैसों तो गवाए और तो और धोखा खा बैठे,

बार बार माफ तो किया जा सकता है ,पर भरोसा सिर्फ एक बार किया जा सकता है,
दिल है पर धड़कना नहीं जानता, आशिक है पर इश्क करना नहीं चाहता, मैंने ही गलती कर दी उससे प्यार करके, क्योंकि मेरा दिल जिसे चाहता है वह छोड़ना नहीं जानता,
बेवफाई के बीच तो तूने बोये हैं, उसका फल तू भी कभी खाएगी, किसी दिन तू भी बहुत पछताएगी, जब तू भी किसी से धोखा खाएगी,
हमारी जिंदगी तो कब की बिखर गई, हम हसलते सारी दिल में ही मर गई, चल पड़ी वह जब से बैठ के डोली में, हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गई,
दर्द भरी धोखा बेवफा शायरी
बड़े रंगीन है मिजाज तुम्हारे, आज सफेद, तो कल काले,
दर्द कितने हैं बता नहीं सकते, जख्म कितने हैं दिखा नहीं सकते, आंखों से समझ सको तो समझ लो, आंसू गिरे हैं कितने तुम्हें गिना नहीं सकते,
नहीं शिकायत रही अब मुझे, तेरी नजर अंदाजी से तू बाकियों को खुश रख ,हम तन्हा ही अच्छे हैं,
कुछ तो खोया है उसने भी मेरी तरह, मैंने चाहत गवाही तो, उसने बेहद चाहने वाला,

उन्हें बेवफा बोलू तो अपमान है वफा का, वो तो वफा निभा रहे हैं कभी इधर कभी उधर,
कदर कर लो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं, दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हैं,
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की, हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे,
अपना बनाकर कुछ दिन में बेगाना बना दिया, भर गया दिल और मजबूरी का बहाना बना दिया,
Bewafa Shayari photo download
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे,
सफर मेरी जुदाई का अब आसान करो, मुझे यू ख्वाबों में आकर तुम परेशान ना करो,
अब तो वफा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल,
कोई और तुम्हें चाहे तो दिल हमारा जलता है, पर गुरूर है इस बात का कि तुम पर हर कोई मरता है,

वो शख्स भी बड़ा मासूम था, मोहब्बत से पहले पता नहीं क्यों दिल में बसते ही धोखेबाज हो गया,,
तेरी बेवफाई का शिकवा करूं तो ,ये मेरी मोहब्बत की तोहीन होगी, बज़्म में तुम तुझको रुसवा करो तो यह मेरी शराफत की तोहीन होगी,
पुस्तक और मनुष्य दोनों को पढ़ना सीखो ,पुस्तक से ज्ञान, और मनुष्य से अनुभव प्राप्त करो,
उन लोगों से भी खत्म हो गए अब रिश्ते, जिनसे मिलकर लगता था कि यह जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
Bewafa Shayari in Hindi 2023
उस इंसान को धोखा मत देना ,जो आपके लिए अपनी आदतें बदल ले,
मुझे यह मालूम था, कि वह मेरी ना हो सकती, पर यह पता नहीं था कि वह बेवफा मेरे को इतना बड़ा धोखा दे सकती,
सारे गुनाहों का इल्जाम मेरे सर पर आया, बुरा में उतना भी नहीं जितना तूमने बनाया,
जिससे हमने बेवफाई पाई, वह हमसे वफा की उम्मीद करते हैं, दिल पर जख्म देके, निशान शरीर पर ढूंढते हैं,

क्यों तूने प्यार में धोखा दिया, क्यों ना सच्चा प्यार मुझसे किया, ख्वा खामियां कौन सी मुझ में थी, क्यों मेरी वफाओं का ऐसा सिला तूने दिया,
माना कि औरों के मुकाबले, कुछ ज्यादा नहीं पाया हमने, कुस है कि खुद गिरते संभलते रहे, लेकिन किसी को गिराया नहीं हमने,
Also Read – Attitude shayari in English Hindi
आंखों से आंसू नहीं रुक रहे, और एक तू है कि हक के बाद कर रही है, लहजे में माफी और आंखों में शर्म तक नहीं है, ये एक्टिंग का कोर्स तू लाजवाब कर रही है,
अक्सर वही लोग ज्यादा मुस्कुराते हैं, जो प्यार में धोखा खाकर गमों के बोझ लिए फिरते हैं,
hindi bewafa shayari
दर्द ऐसा मिला मोहब्बत में, जिंदगी कट रही मुसीबत, हम किसी को बता नहीं सकते दर्द ऐसा मिला है चाहत में,
झूठी मोहब्बत का ताना बाना बनाकर मेरे यकीन को गंदा कबाड़खाना बनाकर तुम अगर रुकते तो कितना अच्छा होता मगर तुम चले गए एक बहाना बनाकर,
दर्द तो इतना है मेरी मोहब्बत का ,कि ना होठों से बयां होता है, ना लफ्ज़ों में लिखा जाता है,
दिलवाले हम तो मोहब्बत में दिल जला बैठे, मेरी तकदीर ऐसी थी एक बेवफा से दिल लगा बैठे,

ना वो सपना देखो जो टूट जाए ,ना वह हाथ थामो जो छूट जाए, मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रुठ जाए,
जिंदगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना, क्योंकि हर मिट्टी की फितरत में वफा नहीं होती,
रो पड़ा है, आसमां भी मेरी वफा को देखकर, देख तेरी बेवफाई की बात मान लो तक जा पहुंची ।
कभी मिले फुर्सत तो इतना जरूर बताना, वो कौन सी मोहब्बत थी.. जो हम तुम्हें ना दे सके ।
bewafa shayari 2 line
तेरी तो फितरत थी.. सबसे मोहब्बत करने की, हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे ।
दिल की बात तो हर कोई करता है, लेकिन मरते सब चेहरों पर ही है।
अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी.. वरना हमें ये मालूम था.. कि तुम बेवफा हो जाओगे ।
यू नाराज मत हुआ करो हमसे इतना मेरे सनम, बदकिस्मत जरूर है.. हम मगर बेवफा नहीं ।

ऐसी कैसी बुरा कह दूं.. तेरी बेवफाई को, यही तो है.. जिसने मुझे मशहूर किया है ।
जिनकी शायरियों में दर्द होता है, वो शायर नहीं किसी बेवफा का दीवाना होता है ।
Also Read – इग्नोर शायरी इन हिंदी
तुमने कहा था आंख भर कर देख लिया करो मुझे, पर अब आंख भर जाती हैं.. और तुम नजर नहीं आती हो ।
मेरी मोहब्बत सच्ची है, इसीलिए तेरी याद आती है, अगर तेरी बेवफाई सच्ची है, तो अब याद मत आना ।
दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको हमारा लेख दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी | dard bhari Dhokha bewafa Shayari पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो शेयर करें और अगर आपको कोई कमी महसूस हो रही है तो मैं बेझिझक कमेंट करके बताएं ऐसी ही अलग-अलग प्रकार की शायरियां पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट लेटेस्ट शायरी को रोज पढ़ें।