Breakup quotes, status aur shayari – अगर आपने किसी से प्यार किया है तो आप कभी ब्रेकअप जरूर ही हुआ होगा क्योंकि दोस्तों आज की दुनिया मतलबी है अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो वो व्यक्ति आपके साथ केवल मतलब से रहता है जो उस व्यक्ति का मतलब निकल जाता है तो वो आप से ब्रेकअप कर लेता है ये दुनिया कितनी मतलबी है कि अगर हम किसी को जान से ज्यादा चाहते हैं तो वो व्यक्ति हमें छोड़कर जाएगा ही दोस्तों जब हम सिर्फ बेहतर मिल जाता है तो हमको छोड़ दिया जाता है।
और हम जो उसके साथ मिलकर सपने देखते हैं वह सारे सपने टूट जाते हैं आज हम उन बेवफा लोगों के लिए लेकर आए हैं ब्रेकअप कोट्स हिंदी में जिन्हें आप पढ़ कर खुद को संभाल सकते हैं अगर आपको भी प्यार में धोखा मिला है तो आप इन ब्रेकअप कोट्स को पढ़कर खुद को शक्तिशाली बना सकते हैं और उस इंसान को भूलने में ये ब्रेकअप कोट्स आपकी मदद करेंगे।
breakup quotes
सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे, रोना भी जरूरी होगा आंसू भी छुपाने होंगे ।।
बड़े सुकून से वो रहती हैं आजकल मेरे बिना जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे ।।
मिले तो हजारों लोग थे जिंदगी में पर वह सबसे अलग था जो किस्मत में नहीं था ।।

फासले इतने नहीं होते अगर पहले ही फैसला किया होता ।।
अच्छा हुआ जो तुम बेवफा हुए कम से कम तुम्हारा असली चेहरा तो मेरे सामने आया ।।
जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले कुछ अपने मुस्कान के पीछे लाखो दर्द छुपाए रखते हैं ।।
Breakup shayari in Hindi
एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा तब तुझे एहसास होगा कि दिल का दर्द क्या होता है ।।
कर गया इश्क तुम्हें भी बर्बाद और गीत गावो मोहब्बत के ।।
रुलाने वाले अक्सर वही होते हैं जो कहते हैं कि हम तुमको जिंदगी में कभी रोने नहीं देंगे ।।

2 दिन प्यार जताते हैं फिर नाम भी भूल जाते हैं ये नए जमाने के लोग हैं साहब ये रिश्ते ऐसे ही निभाते हैं ।।
अगर हम दोस्त होते तो साथ होते वो इश्क ही था जिसने हमें जुदा किया ।।
अच्छा हुआ कि तूने हमें तोड़ कर रख दिया क्योंकि घमंड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का ।।
Breakup status in Hindi
बात करने से बात बढ़ जाती है इसीलिए अब हम किसी से बात नहीं करते हैं ।।
तकलीफ ये नहीं है कि वो चली गई तकलीफ ये है कि जाने के बाद भी वो मुझ में ही बसी है ।।
बताओ क्या मिला तुमको हमसे खफा होकर सुना है की तुम भी तनहा हो हमसे जुदा होकर ।।

मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हें उस वक्त बहुत याद आएगी जब तुम्हें हसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा मिलेंगे ।।
औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली थी इसीलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला है मुझे ।।
सोचता हूं उन्हें भी रुला दूं किसी बात पर जिसने हमें रुलाया बिना किसी बात ।।
Attitude Breakup quotes
किसी की याद में बार-बार रोने से दिल का दर्द कम नहीं होता प्यार तो तकदीर में लिखा होता है तड़पने से कोई अपना नहीं होता ।।
हर वो लम्हा जो तुमसे जुड़ा था हर वो याद जो तुम्हें याद रखती थी आज तक नहीं भूल पाया हूं वो बात जो तुमने मुझसे आखिरी बार कही थी ।।
पता चला है कौन सा नशा करता है ये नए-नए फूलों से मजा करता है ।।

दरिया की दहलीज पर बैठी सोच रही है ये आंखें कितना वक्त लगेगा आखिर सारे ख्वाब बहने में ।।
सबसे ज्यादा दर्द तब होता है जब बिना किसी गलती के लोग हमें गलत समझ लेते हैं we साथ छोड़ देते हैं ।।
जिन्हें फर्क नहीं पड़ता मेरे रोने से उन्हें क्या महसूस होगा मेरे होने से या ना होने से ।।
Goodby Breakup quotes
चाहकर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हें किसने दिया ।।
नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा जा इजाजत है जमाने को आजमा ले ।।
किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे ।।

कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए ।।
झूठी मोहब्बत वफा के वादे साथ निभाने की कसमें इतना सब किया तुमने सिर्फ मेरे साथ वक्त गुजारने के लिए ।।
दिल गुमसुम जुबान खामोश ये आंखे आज नम क्यों है जो कभी अपना हुआ ही नहीं उसे खोने का गम क्यों है ।।
Sad breakup quotes
मेरा अब खुद के दिल से भी भरोसा उठ गया है जब दूर हूं उससे तो दिल मेरा उसके पास क्यों रह गया है ।।
वो हमें अपनी जान बताते थे पर इससे कभी खुश क्यों नहीं हुए क्योंकि हम उनके जान कभी थे ही नहीं वरना वो बेजान क्यों नहीं हुए ।।
हर किसी को नहीं मिलती सच्ची मोहब्बत इसीलिए मोहब्बत की कदर कर लिया करो अगर दिल तोड़ते हो किसीका मोहब्बत में तो अपने दिल की भी फिक्र कर लिया करो ।।

टूटा हूं मगर बेसहारा नहीं हूं माना मैं अकेला हूं मगर हारा नहीं हूं ।।
अभी हाथ छोड़कर जा रहे हो मगर एक दिन इस हाथ को थामने के लिए तरस जाओगे ।।
आजाद कर दिया हमने भी उस पंछी को जो हमारे दिल के कैद में रहने को तोहीन समझता था ।।
Relationship breakup quotes
इश्क हुआ था हमें उस दिन बड़े खुश थे लेकिन आज जब मुलाकात हुई है हमारी बेवफाई से तब समझ आया है कि इश्क से बेहतरीन जहर नहीं इस दुनिया ।।
किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाए दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाए ।।
वो ना ही मिलते तो अच्छा था बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई हमें ।।

मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफ़सोस हो जाए कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी के आप हमसे लिपट कर रोए और हम खामोश हो जाएं ।।
क्या तुझे हमसे इतना भी प्यार नहीं रहा जो मेरी याद भी नहीं आती तुमको ।।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते मुझसे नाराज थे या फिर मुझ जैसे हजार थे ।।
ब्रेकअप कोट्स हिंदी में
मजबूर कर देती है जिंदगी साहब वरना मौत किसे पसंद है ।।
कसम खाते हैं जो लोग सात जन्म तक साथ निभाने की वक्त आने पर 7 कदम साथ उन से चला नहीं जाता है ।।
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गई है तू कहे तो फिर से तेरे करीब आ जाऊं ।।

जीने का बस यही अंदाज रखो जो तुम्हें ना समझे उसे नजरअंदाज रखो ।।
कभी उनकी जान थे हम आज उनके लिए अनजान हैं हम ।।
जिसको अपना समझा उसने कभी समझा ही नहीं वो नासमझ मुझे समझदार मना गई ।।
Breakup quotes, status aur shayari in Hindi
वफा की उम्मीद ना रखना किसी से जिंदगी ने हर मोड़ पर यही नसीहत दी है ।।
वक्त पर ना जाओ वक्त तो हर जख्म की दवा है आज तुमने हमें भुला दिया कल तुझे भी कोई भुला देगा ।।
भले ही लाइफ में अकेले रह लेना लेकिन जबरदस्ती किसी से रिश्ते निभाने की जिद मत करना ।।

एक उम्मीद ही तो है जिसके सहारे हम जीते हैं वरना साथ छोड़े तो कई दिन हो गए ।।
बहुत करीब आकर बताया उसने कि हम तुम्हारे हैं ही नहीं ।।
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो ।।
Heart touching breakup quotes in Hindi
वादा था टूट गया नशा था उतर गया दिल था भर गया इंसान था बदल गया ।।
नहीं चाहिए कोई और ना ही किसी का साथ जिंदगी कुछ यूं है मेरी हसरत नहीं रही कुछ अब जीने में खास पर मेरी चाहत आज भी तू है ।।
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले तेरा वहम है कि मैंने भुला दिया तुझे मेरी एक भी सांस ऐसी नहीं जो तेरा नाम ना ले ।।

गुजारे हमने हर एक पल तुम्हारे साथ ही तुम्हारे बाद भी ।।
लूटना मत भूल कर भी इश्क से नफरत हो चुकी है अब हमें ।।
क्या पता ऐसी मुलाकात हो हमारी आप हमसे लिपट कर रोए और हम खामोश हो जाएं ।।
कुछ और पता नहीं मुझे पर जिसके लिए मैं रोया हूं वह तू पहली लड़की है मेरी जान ।।
Read More –